Ghaziabad Fire News: सुबह-सुबह होटल में अचानक धधकी आग, लपटें और धुएं का दिखा गुब्बार; मची अफरातफरी

थानाक्षेत्र स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह करीब 5:29 बजे अचानक आग धधक उठी। होटल के पास से गुजर रहे लोगों ने होटल के कर्मचारियों को बताया और उसके बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर साहिबाबाद, कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशन से साथ फायर वाटर टेंडर मौके पर भेजे गए। बताया कि आग होटल के ऊपरी मंजिल पर बजे रसोई घर और एलिवेशन पाइप में लगी थी। हालांकि दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही आग होटल के अन्य हिस्सों में फैल चुकी थी। यहाँ तक कि आग की लपटें और धुएं का गुब्बार देख आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने समय रहते वहां ठहरे लोगों को बाहर निकाला। अग्निशमन की टीम ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब 20 मिनट तक कूलिंग का काम किया गया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, इसके लिए टीम जांच करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad Fire News: सुबह-सुबह होटल में अचानक धधकी आग, लपटें और धुएं का दिखा गुब्बार; मची अफरातफरी #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadFire #FireNews #GhaziabadNews #GhaziabadHotels #SubahSamachar