Kangra News: सलियाना में बिजली के ट्रांसफार्मर के पास लगी आग, बड़ा हादसा टला

पंचरुखी (कांगड़ा)। क्षेत्र के सलियाना में वीरवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वीरवार सुबह सलियाना में करीब 7:30 बजे बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे बने एक चेंबर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि यह आग कुछ देर और रहती तो ट्रांसफार्मर तक पहुंचकर बड़ा नुकसान कर देती। गनीमत यह रही कि साथ लगते घरों में रहने वाले लोगों की नजर धुएं और आग पर पड़ गई। उन्होंने इसकी सूचना बिजली बोर्ड को दी। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने भी सूचना मिलते ही बिजली को काट दिया, जबकि लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आग पा लिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। उधर, बिजली बोर्ड के एसडीओ प्रीतम चंद ने कहा कि शार्ट सर्किट की बजह से यह हुआ है, लेकिन सूचना मिलते ही बिजली को काट दिया था। उन्होंने लोगों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सलियाना में बिजली के ट्रांसफार्मर के पास लगी आग, बड़ा हादसा टला #FireBreaksOutNearElectricTransformerInSaliyana #MajorAccidentAverted #SubahSamachar