Delhi News: बर्तन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की घटना, दमकल की 15 गाड़ियों ने पांच घंटे में आग पर पाया काबू अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर बर्तन के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय अशोक विहार थाना की पुलिस के अलावा दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक, शनिवार दोपहर बी ब्लाॅक वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में मारुति सुजुकी शोरूम के पास स्थित एक गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। दमकल अधिकारी आर.के. सिन्हा के नेतृत्व में टीम आग बुझाने में जुट गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि जिस गोदाम में आग लगी वह दो मंजिला बना हुआ है। भूतल करीब सात सौ गज में है, जबकि ऊपर की मंजिल तीन सौ गज में बनी हुई है। दमकल अधिकारी के अनुसार, भूतल पर गोदाम में ट्रांसपोर्ट का काम होता है, जबकि पहली व दूसरी मंजिल पर टिफिन का गोदाम बना हुआ है। प्लास्टिक व रबड़ होने के कारण आग तेजी से फैली। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: बर्तन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं #FireBreaksOutInUtensilsWarehouse #NoCasualtiesReported #SubahSamachar