Una: लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में भड़की आग, डीसी बोले-प्रभावितों को हर संभव मदद देंगे

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर आग भड़क गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत माैके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं आग लगते ही माैके पर चीख-पुकार मच गई। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा और आवश्यकता के अनुसार राहत सामग्री और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 14:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una: लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में भड़की आग, डीसी बोले-प्रभावितों को हर संभव मदद देंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #HutsFireUna #SubahSamachar