Noida Fire: नोएडा सेक्टर-63 की बिल्डिंग में आग, मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू
सोमवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई। आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल पर लगी थी, जिसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना सुबह लगभग 6:01 बजे सेक्टर-63 स्थित ई-143 नंबर की ऑफिस बिल्डिंग में हुई। आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे बिल्डिंग के निचले दो तलों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, समय रहते दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना हो गईं। अग्निशमन कर्मियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। उन्होंने आग को बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए। लगभग दो गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:54 IST
Noida Fire: नोएडा सेक्टर-63 की बिल्डिंग में आग, मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू #CityStates #Noida #NoidaFire #NoidaHindiNews #NoidaLatestNews #SubahSamachar
