Kangra News: पालमपुर में घर में लगी आग, मची अफरातफरी
पालमपुर(कांगड़ा)। स्थानीय शहर के बीच एक दुकान की तीसरी मंजिल पर स्थित घर में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग लगते ही घर के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने जल्द काबू पा लिया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को पालमपुर के बीच बाजार में एक दुकान की तीसरी मंजिल में बने घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जबकि आग लगते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है किसी पटाखे के यहां गिरने से यह हादसा हो सकता है। आग पर जल्द काबू नहीं पाया होता तो शहर में काफी बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेश गुप्ता ने कहा कि विभाग को इसकी सूचना मिली थी। विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 22:28 IST
Kangra News: पालमपुर में घर में लगी आग, मची अफरातफरी #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
