मथुरा: मालगाड़ी के वैगन में आग, धुआं उठते ही स्टेशन पर मची भगदड़...एक घंटे बाद पाया काबू

मथुरा जंक्शन स्टेशन पर रविवार दोपहर को प्लेटफॉर्म नंबर 10 व 11 के बीच खड़ी मालगाड़ी के एक वैगन में धुआं और आग की लपटें उठने पर अफरातफरी मच गई। गाड़ी में सोडियम कार्बोनेट (वॉशिंग पाउडर बनाने में इस्तेमाल होने वाला रसायन) और प्लास्टिक आयटम भरे थे। वैगन को मालगाड़ी से अलग करके दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना दोपहर करीब 1:25 बजे की है। अहमदाबाद से असम के अजारा जा रही मालगाड़ी में सोडियम कार्बोनेट (वॉशिंग पाउडर बनाने में इस्तेमाल होने वाला रसायन) से लदा था। दोपहर करीब 1:25 बजे उठे धुएं के गुबार को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में स्टेशन अधीक्षक वीवी मंगल, डिप्टी एसएस चंद्रप्रकाश, डीसीआई पवन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर यूके कौशिक, जीआरपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेल कर्मियों ने स्टेशन पर मौजूद फायर उपकरणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, मगर वैगन सील बंद होने के कारण आग नहीं बुझाई जा सकी। वहीं वैगन में मौजूद सोडियम के कारण धुआं लगातार तेज हो रहा था। इसी दरम्यान स्टेशन पर दमकल भी पहुंची। तकनीकी टीम ने वैगन को मालगाड़ी से अलग किया। इसके वैगन को खोलकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि सोडियम में रासायनिक प्रक्रिया होने क कारण आग लगने का अनुमान है। जांच की जा रही है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मथुरा: मालगाड़ी के वैगन में आग, धुआं उठते ही स्टेशन पर मची भगदड़...एक घंटे बाद पाया काबू #CityStates #Mathura #Agra #MathuraTrainFire #FreightWagonBlaze #SodiumCarbonateReaction #RailwayEmergency #FireBrigadeAction #StationPanic #मथुराजंक्शनआग #मालगाड़ीहादसा #वैगनमेंआग #सोडियमकार्बोनेट #SubahSamachar