Panipat News: कपड़े के गोदाम में लगी आग, सामान हुआ राख

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। बरसत रोड पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ देर में ही पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। लोगों ने दमकल विभाग की टीम को इसकी सूचना दी लेकिन टीम देर से पहुंची। इस पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने हंगामा किया। करीब तीन घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से गोदाम का सारा सामान जल गया। बरसत रोड पर अरमान इंटरप्राइजेज के नाम से कपड़े का गोदाम है। रविवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही काम कर रहे श्रमिक तुरंत बाहर आ गए और पुलिस व दमकल विभाग की टीम को सूचना दी लेकिन टीम नहीं पहुंची। इस कारण आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। गोदाम के मालिक प्रशांत ने कहा कि जहां पर आग लगी थी वहां से केवल डेढ़ किमी की दूरी पर फायर स्टेशन है लेकिन समय से गाड़ी नहीं पहुंची। उन्होंने आरोप लगाए कि यदि विभाग की टीम समय पर मौके पर पहुंच जाती तो इतना नुकसान न होता। बरसतरोडपरफैक्टरीमेंलगीआगसेनिकालागयासामान।सोशलमीडिया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कपड़े के गोदाम में लगी आग, सामान हुआ राख #FireBreaksOutInClothingWarehouse #GoodsReducedToAshes #SubahSamachar