Almora News: रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर एसएसबी के जवानों ने बुझाई जंगल की आग

रानीखेत (अल्मोड़ा)। गनियाद्योली क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग से जंगल का एक चौथाई हिस्सा पूरी तरह जल गया है। गनियाद्योली स्थित एसएसबी सीमांत मुख्यालय के जवानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सर्दियों के मौसम में भी जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कारुछिना, गोलूछीना, पैखाम सहित रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाईवे के जंगलों में भी आग लगी हुई है। शुक्रवार को गनियाद्योली क्षेत्र में एसएसबी के जवानों के आग बुझाने से ग्रामीणों को राहत मिली। हालांकि बाद में वन विभाग और छावनी परिषद के कैंट कर्मचारी भी वहां आग बुझाने पहुंचे।कोट-गनियाद्योली और हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंच गए थे। इस बीच एसएसबी के जवान भी आग बुझाने पहुंचे। सभी के मिले जुले प्रयासों से जंगल की आग पर काबू पा लिया गया था।-तापस मिश्रा, रेंजर रानीखेत वन विभागकोट-गनियाद्योली ग्रेवयार्ड क्षेत्र में आग लगने की सूचना के बाद कैंट क्षेत्र के कर्मचारियों को वहां भेज दिया गया था। सभी के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया है। -कमल फर्त्याल, रेंजर वन विभाग छावनी परिषद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fire



Almora News: रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर एसएसबी के जवानों ने बुझाई जंगल की आग #Fire #SubahSamachar