Mau News: धान क्रय केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर होगा एफआईआर

मऊ।जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, आईजीआरएस न्यायिक वादों के निस्तारण, धान क्रय केंद्रों की स्थिति, ठंड से बचाव के उपाय, कोर्ट केस एवं अवमानना वाद आदि के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। इसमें धान क्रय केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया।जल जीवन मिशन के तहत जिले के लिए निर्धारित नए लक्ष्यों के लिए जमीनों के चिह्नित करने के मामले में अधिशासी अभियंता जल निगम एमए किदवई ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत ग्राम पंचायत में जमीनों का चिह्नित कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की नियमित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा। जल जीवन मिशन के तहत पूर्व के कार्यों में संतोषजनक प्रगति न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिया ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित करने को कहा। धान क्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खरीद केंद्रों पर अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए क्रय केंद्रों पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित उप जिलाधिकारियों को एफआईआरदर्ज कराने का निर्देश दिया। पीसीएफ के धान क्रय केंद्रों की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्थित धान क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने एवं कमियां पाए जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ठंड से बचाव हेतु किए गए उपायों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कुल रैन बसेरा की जानकारी लेते हुए रैन बसेरों में महिलाओं के ठहरने के दौरान महिला गार्ड की तैनाती करने को कहा। उन्होंने समस्त गौशालाओं को पूरी तरह ढकने के साथ ही उनमें अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश समस्त उप जिला अधिकारियों को दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कंबल वितरण की ऑनलाइन फीडिंग भी तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कोविड-19 के संदर्भ में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अभय पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ विपुल सिन्हा सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: धान क्रय केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर होगा एफआईआर #FIRWillBeDoneIfIrregularitiesAreFoundAtPurchaseCenters #SubahSamachar