Lucknow : विला बेचने के नाम पर 28 लाख रुपये ठगे, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज

सुशांत गोल्फ सिटी के ऑकवुड डुप्लेक्स स्थित विला बेचने का झांसा देकर दंपती ने 28 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने डीसीपी दक्षिणी से शिकायत की। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया। सैयद वली नाका के राजेंद्रनगर स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल में अनिल कुमार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी शालिनी से मुलाकात हुई। दंपती ने कहा कि सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ऑकवुड डुप्लेक्स में उनका विला है। इसे बेचना चाहते हैं। सौदा तय होने पर सैयद ने चेक व कैश में 28 लाख रुपये अदा किए। रजिस्ट्री में टालमटोल पर पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि दंपती अपना विला किसी और को बेचने की कोशिश में हैं। जानकारी मिली कि सिद्धार्थ व आदित्य सिंह ने उसी विला के रुपये किसी और से शालिनी व अनिल को दिला दिए हैं। इस पर पीड़ित ने चारों को कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। इस बीच पता चला कि दंपती ने विला किसी दूसरे को बेच दिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीसीपी दक्षिणी से की। निर्देश पर दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow : विला बेचने के नाम पर 28 लाख रुपये ठगे, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #FraudInLucknow #SubahSamachar