Haridwar News: बिजली चोरी पर प्राथमिकी दर्ज
पथरी। विद्युत वितरण उपखंड जगजीतपुर में तैनात अवर अभियंता प्रीति ने पुलिस को तहरीर देकर एकड़ कलां निवासी व्यक्ति पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई प्रीति ने तहरीर में अवगत कराया है कि एक जनवरी को वह उपखंड अधिकारी रूपेश कुमार व लाइनमैन के साथ एकड़ कलां में निरीक्षण करने गई थीं। इस दौरान एक व्यक्ति के घर बिजली चोरी पकड़ी है। मौके से बिजली का केबिल कब्जे में ले लिया, जबकि दो साल पहले बकायेदार होने के कारण उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल का कहना है कि बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:12 IST
Haridwar News: बिजली चोरी पर प्राथमिकी दर्ज #FIRLodgedForPowerTheft #SubahSamachar
