Nainital News: स्ट्रीट लाइट बंद करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बुधवार रात बनभूलपुरा क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट बंद करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। लाइट बंद कराने वाले इश्तियाक हुसैन पुत्र महमूद हुसैन और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।बनभूलपुरा थाने में दी तहरीर में नगर आयुक्त ने कहा कि बुधवार रात नौ बजे से 9:15 बजे बनभूलपुरा में निवास करने वाले कुछ अराजक तत्वों ने शांतिभंग और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइटों को बंद कर दिया गया। अंधेरे के कारण राहगीरों, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। कहा कि स्ट्रीट लाइट बंद करने के पीछे आपराधिक गतिविधियों के साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना प्रतीत होता है। तहरीर में वार्ड 14 जवाहर नगर, वार्ड 25 गफूर हलवाई के आगे और लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा में स्ट्रीट लाइट बंद करने की बात कही गई है। तहरीर में कहा कि आठ फरवरी 2024 को भी शाम पांच बजे के आसपास बनभूलपुरा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बनभूलपुरा थाने को आग लगाने की कोशिश की। बुधवार रात में भी अंधेरे में अराजकता की स्थिति पैदा की जा सकती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:03 IST
Nainital News: स्ट्रीट लाइट बंद करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर #FIRLodgedAgainstThoseWhoSwitchedOffStreetLights #SubahSamachar