Pilibhit: भड़काऊ बयान देने पर मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, हिंदू संगठन के लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव नजीरगंज में मौलाना के भड़काऊ बयान और लोगों को उकसान का वीडियो वायरल होने से मामला गर्मा गया। हिंदू संगठन के नेताओं के अलावा सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन नितिन दीक्षित के नेतृत्व में कई लोगों ने थाना पहुंचकर मौलाना की बयानबाजी पर रोष व्यक्त कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गांव दुर्जनपुर (नजीरगंज) निवासी डालचंद की ओर से मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डालचंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गांव दुर्जनपुर मस्जिद का मौलाना रेहान रजा खां ने मस्जिद के बाहर अपने समुदाय के लोगों और बच्चों को 80 करोड़ आबादी को जूते की नोंक पर रखने की बात की। इससे हिंदू समाज की भावना आहत हुई है। मौलाना के कृत्य से समाज में द्वेष भावना पैदा हुई। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि मौलाना के साथ नौशाद गाजी, नसीमुद्दीन, सितारूद्दीन, हसमुल्ला, इदरीश, छोटा, मुताहिर, हैदर, उवैद बेग, अजीबुद्दीन, शरीफुद्दीन टेलर, ताज मोहम्मद, रिजवान आदि के लोग शामिल थे। वीडियो वायरल होने पर भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सेहरामऊ एसओ संजय सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही धरपकड़ की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit: भड़काऊ बयान देने पर मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, हिंदू संगठन के लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग #CityStates #Pilibhit #InflammatoryStatements #Crime #Police #Fir #SubahSamachar