Bareilly News: भड़काऊ नारे लगाने के मामले में 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बरेली में आला हजरत उर्स के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की गई। कुछ युवकों ने भड़काऊ नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। हिंदूवादी संगठन से जुड़े हिमांशु पटेल ने भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो एक्स पर शेयर कर बरेली पुलिस समेत कई अधिकारियों को टैग किया। पुलिस ने 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे एक गेस्ट हाउस के पास से भीड़ गुजर रही थी, जिसमें शामिल कुछ युवक भड़काऊ नारे लगाते हुए चल रहे थे। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। पुलिस से मामले की शिकायत की गई। चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट इस मामले में कुतुबखाना चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि इन युवकों ने भड़काऊ नारेबाजी कर जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने और दोनों समुदायों के बीच कटुता पैदा करने की कोशिश की। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: भड़काऊ नारे लगाने के मामले में 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Fir #ProvocativeSlogans #Police #ViralVideo #SubahSamachar