Bengaluru: कहासुनी के बाद महिला ने युवक को बोनट पर तीन KM तक घसीटा, पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बेंगलुरु में मामूली सी बात पर एक महिला ने एक शख्स को अपनी कार के बोनट पर करीब तीनकिलोमीटर तक घसीटा। बताया जा रहा है कि दोनों की कारें आपस में टकरा गईं थी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और इस दौरान महिला ने अश्लील इशारा किया। युवक को बोनट पर घसीटने के आरोप में प्रियंका के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत रैश ड्राइविंग केमामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं इस मामले में चार अन्य लोग दर्शन, यशवंत, सुजान और विनय के खिलाफ धारा 354 के तहतभीड़ द्वारा हमला करने और महिलाओं की गरिमा का अपमान करने कामामला दर्ज किया गया। यह दुर्घटना उल्लाला मुख्य सड़क के पास हुई जो ज्ञानभारती थाना के अंतर्गत आता है। डीसीपी पश्चिम ने यह जानकारी दी। महिला ने कहासुनी के बाद किया अश्लील इशारा ज्ञानभारती थाना अंतर्गत इलाके में टाटा नेक्सन और मारुति स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई। नेक्सन कार प्रियंका नाम की महिला चला रही थी। वहीं, स्विफ्ट कार दर्शन नाम का शख्स चला रहा था। दोनों के वाहन टकराने के बाद प्रियंका और दर्शन के बीच बहस हुई। आरोप है कि इसी दौरान प्रियंका ने दर्शन की ओर अश्लील इशारा किया। बोनट पर युवक को करीबतीनकिलोमीटर तक घसीटा इस पर आपत्ति जताते हुए दर्शन महिला की गाड़ी रोककर उससे बात करने के लिए गया। गुस्से में महिला ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। खुद को बचाते हुए दर्शन उसकी कार के बोनट पर आ गया। इस दौरान महिला ने कार आगे बढ़ा दी और बोनट पर दर्शन को करीब तीनकिलोमीटर तक घसीटा। महिला परदर्ज हुआरैश ड्राइविंग का मामला पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बार्गी ने बताया कि उल्लाल जंक्शन के पास, दो कार सवारों महिला और युवक के बीच हाथापाई हुई। महिला ने कार नहीं रोकी और युवक ने अपनी कार में उसका पीछा किया। युवक ने मेंगलुरु कॉलेज के पास उसकी कार को रोक दिया, जहां उसके दोस्त भी पहुंच गए और महिला पर चिल्लाने लगे। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और युवक दोनों को थाने में आने को कहा है। युवक को गलतफहमी हुई कि महिला भाग रही है और उसकी कार के बोनट पर कूद गया। महिला ने कार नहीं रोकी और तीन KM तक चलाती रही। उसके बाद उसने कार रोकी। निंबार्गी ने कहा कि दर्शन के बयान के आधार पर महिला के खिलाफ रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया। महिला के पति की शिकायत के आधार पर दर्शन और उसके दोस्तों के खिलाफ भीड़ द्वारा हमला करने और महिलाओं की गरिमा का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bengaluru: कहासुनी के बाद महिला ने युवक को बोनट पर तीन KM तक घसीटा, पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज #IndiaNews #National #BengaluruCarAccident #UllalaMainRoadAccident #UllalaMainRoad #JnanabharatiPoliceStation #SubahSamachar