UP: महिला सिपाही से अश्लील बातें, फिर भेजी ऐसी तस्वीरें...मच गया बवाल; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आगरा के थाना खंदौली में तैनात महिला पुलिसकर्मी दीपाली सिंह ने अज्ञात नंबरों से लगातार कॉल कर अभद्र भाषा में बात करने और फोटो भेजे जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक 6 दिसंबर की सुबह करीब 11:30 बजे ड्यूटी के दौरान उनके मोबाइल नंबर पर कई कॉल आए। कॉल उठाने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम राजेश बताते हुए उनसे अभद्र भाषा में बात की। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। नंबर ब्लॉक करने के बाद आरोपी ने दूसरे मोबाइल नंबर से आपत्तिजनक फोटो भेजे, जिनके स्क्रीनशॉट भी पीड़िता ने थाने को उपलब्ध कराए हैं। पीड़िता की तहरीर पर थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: महिला सिपाही से अश्लील बातें, फिर भेजी ऐसी तस्वीरें...मच गया बवाल; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा #CityStates #Agra #WomanPoliceOfficer #ObsceneCalls #HarassingPhotos #FirFiled #KhandoliPolice #AccusedInvestigation #महिलापुलिसकर्मी #अभद्रकॉल #अश्लीलफोटो #Firदर्ज #SubahSamachar