अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में आरोपी के माता-पिता समेत अन्य पर भी एफआईआर

तेलियरगंज के बाबा चौराहे के पास सरेराह अधिवक्ता विजयकांत पांडेय को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी ओमशिव पांडेय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। वहीं, मामले में शिवकुटी थाना पुलिस ने आरोपी के पिता राम सागर पांडेय, मां सरस्वती पांडेय समेत एक अज्ञात को भी नामजद किया है। घायल अधिवक्ता विजयकांत पांडेय के बेटे युगांक पांडेय ने एफआईआर में बताया कि वह तेलियरगंज के जोधवल मोहल्ले का निवासी है। बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे पिता विजय तेलियरगंज स्थित एक स्वीट हाउस से मिठाई खरीदने गए थे। आरोप है कि जैसे ही वह दुकान से बाहर निकलकर चौराहे पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए रसूलाबाद निवासी ओमशिव पांडेय उसके पिता राम सागर पांडेय, मां सरस्वती पांडेय समेत एक व्यक्ति अज्ञात ने जबरन उनकी कार रुकवा ली। पिता ने कार से बाहर निकलकर बात करनी चाही तो ओमशिव पांडेय ने रिवॉल्वर से गोली चला दी जिससे पिता जख्मी होकर गिर गए और बेहोश हो गए। राहगीर की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, अब उन्हें एसआरएन से डिस्चार्ज कराकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लाइसेंस निरस्तीकरण की बनाई रिपोर्ट दूसरी तरफ शिवकुटी पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी रिवॉल्वर कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर ली है। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ओमशिव पांडेय के माता-पिता समेत एक अज्ञात को भी नामजद किया गया है। शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं, लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में आरोपी के माता-पिता समेत अन्य पर भी एफआईआर #CityStates #Prayagraj #PrayagrajPolice #PrayagrajCrimeNews #CrimeNewsToday #SubahSamachar