UP: फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेने वाले नौ लोगों पर FIR, सभी नशे के आदी; गाजीपुर-आजमगढ़-मऊ से जुड़े हैं तार
UP News: मऊ शहर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम छह बजे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत लेने और कराने वाले नौ आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। ये सभी नशे के आदी हैं। इनमें से दो को आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने 13 नवंबर को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस टीम सत्यापन करने पहुंची तो एक जमानतदार का नाम और पता गलत निकला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बनगावा मानिकपुर हरहुआ निवासी तारा देवी उर्फ आंचल की जमानत गाजीपुर जनपद के सादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल निवासी रामधारी और चंद्रशेखर ने ली थी। गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के राजापुर भड़सड़ निवासी सुमित्रा उर्फ विमल की जमानत आजमगढ़ के कंधरापुर थाना के कम्हेनपुर निवासी दुर्गविजय सिंह ने ली थी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर निवासी रंजना उर्फ रेनू की जमानत आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के दिधवनिया निवासी उदयभान यादव और महादेवा निवासी शंकर ने जमानत ली थी। इन सभी महिलाओं के विरुद्ध वर्ष 2022 में शहर कोतवाली मऊ में लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 21:16 IST
UP: फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेने वाले नौ लोगों पर FIR, सभी नशे के आदी; गाजीपुर-आजमगढ़-मऊ से जुड़े हैं तार #CityStates #Azamgarh #Varanasi #Mau #MauPolice #MauNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
