Faridabad News: निजी स्कूल में छात्रों को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी
गुरुग्राम। निजी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में विशेषज्ञ ने छात्रों को बचत, निवेश, विविधीकरण, इक्विटी, मेडिकल और टर्म इंश्योरेंस जैसे महत्तवपूर्ण वित्तीय विषयों की जानकारी दी। कम उम्र से ही पैसों के प्रबंधन और समझ विकसित करना जीवनभर के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में पहला कदम है। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विभिन्न वित्तीय अवधारणाओं को समझने में रुचि दिखाई। विशेषज्ञ ने छात्रों को भविष्य में समझदारी से निर्णय लेने के लिए प्ररेत किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:59 IST
Faridabad News: निजी स्कूल में छात्रों को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी #FinancialLiteracyInformationGivenToStudentsInPrivateSchool #SubahSamachar
