GST: इन उत्पादों पर आज से लगेगा पांच फीसदी जीएसटी, जानें 28, 18 और 12% स्लैब में रहे किन सामान की कीमतें घटीं
जीएसटी में बड़े बदलाव के तहत आम आदमी के उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी में बदलाव किए गए हैं। हेयर ऑयल, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, रसोई और अन्य घरेलू व्यवहार की वस्तुओं पर जीएसटी की दर 12% अथवा 18 % से घटकर अब 5% हो जाएगी। जानें किन-किन उत्पादों पर जीएसटी घटाकर पांच फीसदी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 21, 2025, 21:59 IST
GST: इन उत्पादों पर आज से लगेगा पांच फीसदी जीएसटी, जानें 28, 18 और 12% स्लैब में रहे किन सामान की कीमतें घटीं #BusinessDiary #National #GoodsAndServicesTax #Gst #NilGstRates #ProductsAndServices #GstSlabs #NirmalaSitharaman #FinanceMinistry #NewsAndUpdates #SubahSamachar