India-Singapore Relations: सिंगापुर के पीएम वोंग ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। यह मुलाकात नई दिल्ली में हुई, जहांदोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर बातचीत की। इस बातचीत का मकसद व्यापार, निवेश, डिजिटल तकनीक, कौशल विकास, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी और पर्यावरण जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना था। इस दौरान दोनों नेताओं नेइन सभी क्षेत्रों में साथमिलकर काम करने पर जोर दिया। बता दें कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग कीयह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। उनकी यह यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है। बैठक में सिंगापुर की ओर से उनके साथ कार्यवाहक परिवहन मंत्री जेफरी सिओ और विदेश मामलों की राज्य मंत्री गान सिओ हुआंग भी शामिल हुए।वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह मुलाकात दोनों देशों के बीच गहरे और भरोसेमंद संबंधों की पुष्टि करती है। ये भी पढ़ें:-India-Singapore Ties: तीन दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे सिंगापुर के PM वोंग; आर्थिक संबंध को मजबूत करने पर जोर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 03:30 IST
India-Singapore Relations: सिंगापुर के पीएम वोंग ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात #IndiaNews #National #NirmalaSitharaman #LawrenceWong #IndiaSingaporeRelations #PmOfSingapore #FinanceMinisterOfIndia #SubahSamachar