Delhi News: पांच करोड़ की धोखाधड़ी में फाइनेंस कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

पांच करोड़ की धोखाधड़ी में फाइनेंस कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार-दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गाजियाबाद स्थित वसुंधरा एंक्लेव से किया गिरफ्तार किया-साथी अमित भंडारी के साथ मिलकर की ठगी, पुलिस कर रही उसकी तलाशअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरापी की पहचान सेक्टर-3 वसुंधरा, गाजियाबाद निवासी विनय नेगी के रूप में हुई है। निजी कंपनी की ओर से शुरुआत में 3.23 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो 5 करोड़ की ठगी सामने आई। आरोपी विनय ने अपने साथी अमित भंडारी के साथ मिलकर लोन की रकम आवेदकों की जगह अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। अमित भंडारी फिलहाल फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा ने बताया, निजी फाइनेंस कंपनी ने पिछले साल अपनी ही कंपनी के मैनेजर के खिलाफ ठगी की शिकायत दी थी। कंपनी की ओर से बताया गया कि प्रबंधक विनय नेगी की जिम्मेदारी लोन का आवेदन करने वाले ग्राहकों को राशि उपलब्ध कराने की थी।आरोपी ने रकम ग्राहकों के खातों में न भेजकर अपने व साथी अमित भंडारी के खातों में भेज दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पड़ताल के बाद पता चला कि धोखाधड़ी की रकम विनय ने एसबीआई और कोटक बैंक में भेजी। इसके अलावा अमित के एक अलग बैंक खाते में रकम पहुंची।पड़ताल करने के बाद आठ मई को टीम ने वसुंधरा, गाजियाबाद के मकान पर छापा मारा और विनय को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अमित के नाम का खुलासा किया। वह भी वसुंधरा में ही रहता है। पुलिस ने उसके घर भी छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विनय नेगी ग्रेजुएट है, उसे शेयर मार्केट में रुपये निवेश करने का चस्का है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर धोखाधड़ी की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: पांच करोड़ की धोखाधड़ी में फाइनेंस कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार #FinanceCompanyManagerArrestedForFraudOfRs5Crore #SubahSamachar