Bareilly: मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, बेटों पर दर्ज मुकदमे में लगी एफआर खारिज
बरेली में साजदा बेगम नाम की महिला ने डॉ. नफीस के दो बेटों नोमान और फरहान समेत पांच लोगों के खिलाफ वक्फ संपत्ति कब्जाने के आरोप में किला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोप निराधार बताकर एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी थी। अब वादी महिला साजदा ने गोपनीय हेल्पलाइन पर एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने सीओ प्रथम से प्रकरण की जांच करवाई। इसमें आरोप काफी हद तक सही पाए गए। वक्फ बोर्ड के विधि सलाहकार की राय पर एफआर लगाने की बात तो सामने आई लेकिन विधि सलाहकार के बयान दर्ज नहीं किए गए थे। एसएसपी ने मामले में दोबारा विवेचना के आदेश जारी किए हैं। इससे मौलाना तौकीर के करीबी डॉक्टर नफीस के परिवार के मुश्किल और बढ़ सकती है। 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद नफीस और उसके बेटे फिलहाल जेल में बंद हैं। बवाल के बाद नफीस का अवैध बरातघर भी ध्वस्त किया जा चुका है। उसकी दुकानें भी सील की गई हैं। यह भी पढ़ें-Bareilly News:छावनी परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मकानों के अवैध कब्जे पर गरजा बुलडोजर हाथ पैर काटने की धमकी दी थी धमकी डॉ. नफीस ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर उतारने पर किला इंस्पेक्टर को हाथ पैर काटने और वर्दी उतारने की धमकी दी थी। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में वह कहा रहा है कि मैंने किला इंस्पेक्टर से साफ कह दिया कि बैनर पर हाथ लगाया तो हाथ काट लूंगा। वर्दियां नहीं बचेगी। इस वीडियो के वायरल होने पर किला थाने में नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:36 IST
Bareilly: मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, बेटों पर दर्ज मुकदमे में लगी एफआर खारिज #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #FinalReport #Police #SspAnuragArya #SubahSamachar
