Filmy Wrap: 'आश्रम 4' का दमदार टीजर जारी और सामने आया केके की मौत का सच, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' का तीसरा पार्ट आज यानी 3 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गया है, जिस वजह से फैंस काफी खुश है। वहीं, अब बॉबी देओल अपने फैंस के लिए 'आश्रम 4' की झलक भी लेकर आए हैं। अभिनेता ने 'आश्रम' के अगले सीजन का टीजर जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि 'आश्रम 3' के बाद अब इसका नया सीजन भी जल्द ही रिलीज हो जाएगा। इस टीजर में बॉबी देओल के रूप में काशीपुर वाले बाबा निराला लोगों के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। Aashram Season 4 Teaser: बॉबी देओल ने दिखाई 'आश्रम 4' की झलक, शेयर किया धांसू टीजर, आपने देखा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 03, 2022, 19:56 IST
Filmy Wrap: 'आश्रम 4' का दमदार टीजर जारी और सामने आया केके की मौत का सच, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें #Bollywood #National #AashramSeason4Teaser #BobbyDeol #SapnaChoudhary #UrfiJaved #EntertainmentTop10News #Iifa2022 #ThorLoveAndThunder #Tejas #SingerKkDeath #RanveerSingh #SubahSamachar