Investment: सितंबर के बाद एफआईआई का रिकॉर्ड निवेश, वैश्विक तनाव के बीच फिर आकर्षक बना भारतीय बाजार

अमेरिकी टैरिफ और कई देशों के बीच चल रहे तनाव के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार में लौट आए हैं। इन्होंने सितंबर के बाद से अब तक का सर्वाधिक 18,620 करोड़ रुपये का निवेश मई में किया है। इससे पहले सितंबर में 57,724 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। यही नहीं, 27 मार्च के बाद किसी एक दिन में शुक्रवार को रिकॉर्ड 8,831 करोड़ के शेयर खरीदे। क्या कहते है आकड़ें आंकड़े बताते हैं कि एफआईआई ने जब भी भारतीय बाजार से पैसे निकाले हैं, बाजार में भारी गिरावट दिखी है और इनकी वापसी से तेजी आई है। पिछले साल सितंबर तक लगातार भारी निवेश के कारण बीएसई ने रिकॉर्ड 85,978 का आंकड़ा पार किया था। उसके बाद से जो भारी निकासी एफआईआई ने की, बाजार भी 14,000 अंक तक टूट गया। उदाहरण के तौर पर अक्तूबर में एफआईआई ने 94,017 करोड़ की निकासी की थी। 26 सितंबर को रिकॉर्ड बनाने वाला सेंसेक्स एक माह में ही 6,000 अंक से ज्यादा टूट गया। ये भी पढ़ें:-बाजार: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस बना निवेश का नया भरोसा, शेयरों में 17% की छलांग; निवेशकों की बंपर कमाई जनवरी में निकाले 78,000 करोड़ विदेशी निवेशकों ने जनवरी में 78,027 करोड़ निकाले और सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। फरवरी में 34,574 करोड़ की निकासी हुई और सेंसेक्स 4,300 अंकों से ज्यादा गिर गया। ये भी पढ़ें:-Mutual Funds: उम्र के हिसाब से बनाएं म्यूचुअल फंड में निवेश की सही रणनीति; आसान; स्मार्ट और लाभकारी विकल्प अप्रैल व मई में सेंसेक्स की जोरदार वापसी अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 4,223 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे बीएसई सेंसेक्स 2,600 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। मई में अब तक इन निवेशकों ने 18,620 करोड़ रुपये का निवेश किया और सेंसेक्स 2,000 से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। दुनियाभर के बाजारों में अभी भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। पर इस साल जनवरी से लेकर अब तक सेंसेक्स ने 4,000 अंकों से ज्यादा बढ़त हासिल की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 07:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Investment: सितंबर के बाद एफआईआई का रिकॉर्ड निवेश, वैश्विक तनाव के बीच फिर आकर्षक बना भारतीय बाजार #BusinessDiary #National #Investment #IndianMarket #Fii #GlobalPlatform #SubahSamachar