Hathras News: बहरदोई में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम के साथ मारपीट

गांव बहरदोई में बिजली चोरी की जांच करने और राजस्व वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। मामले में अवर अभियंता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली, विद्युत चोरी की जांच के लिए वह शनिवार को योगेंद्र कुमार, परवेश खां, सूरज कुमार, बहादुर सिंह, अवनेश कुमार, आकाश कुमार के साथ गांव में बहरदोई में दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे थे। उनकी टीम क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच कर रही थी कि गांव के कुद लोग शराब के नशे में उनकी टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी झगड़ा करने लगे और उन्होंने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उनका और एक अन्य कर्मचारी को मोबाइल गिरकर टूट गया। आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज, बकायेदारों की सूची, डिस्कनेक्शन नोटिस, रजिस्टर फाड़कर दिए। इसी बीच अन्य ग्रामीण भी हमलावर हो गए। विद्युत विभाग की टीम ने भागकर जान बचाई। आरोपियों ने पीछा करते हुए दोबारा गांव में जांच करने आने पर उनकी टीम को जान से मारने की धमकी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: बहरदोई में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम के साथ मारपीट # #AligarhNews #ElectricDepartment #HathrasCrime #SubahSamachar