Baghpat News: तहसील में भिड़े अधिवक्ता, सीओ के सामने हुई जूतम-पैजार, महिला वकील घायल

बागपत जनपद मेंतहसील में शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब क्लाइंट को लेकर एक महिला व एक पुरुष अधिवक्ता आपस में भिड़ गए। जहां बीच-बचाव कराने पहुंचे सीओ के सामने भी काफी देर तक जूतम-पैजार होती रही। इसमें एक महिला अधिवक्ता घायल हो गई। मारपीट में घायल हुई महिला अधिवक्ता सुरेश चौहान ने बताया कि वह तहसील के बाहर खड़ी हुई थी, तभी दूसरे अधिवक्ता ने वहां आकर उसके सिर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद वहां आए अन्य लोगों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद सीओ देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों अधिवक्ताओं को रोकने का प्रयास किया। सीओ के सामने भी मारपीट होती रही। जिसमें पुलिस ने मारपीट करने के मामले में एक अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया। उधर, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,जिसके बाद घायल महिला अधिवक्ता का सीएचसी में उपचार कराया गया। यह भी पढ़ें:Meerut:घर पहुंचा यूट्यूबर का शव, मचा कोहराम, फोटो-वीडियो देख बिलखते रहे परिजन, देखें तस्वीरें हिरासत में लिए अधिवक्ता को खींचने का प्रयास तहसील में अधिवक्ताओं के बीच मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया, जिसे फैंटम पर बैठाकर ले जाने लगे तो एक महिला अधिवक्ता ने उसे पकड़कर खींचने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी किसी तरह अधिवक्ता को वहां से लेकर कोतवाली आए। यह भी पढ़ें:फिल्मी अंदाज:कड़-कड़ाती ठंड में जान पर खेल गया 12वीं का छात्र, गंगनहर में कूदकर बचाई महिला की जान, तस्वीरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: तहसील में भिड़े अधिवक्ता, सीओ के सामने हुई जूतम-पैजार, महिला वकील घायल #CityStates #Baghpat #BaghpatNews #Tehsil #BaghpatTehsil #Advocate #Jootam-pejar #WomenLawyer #WomenInjured #SubahSamachar