प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लंबी, रणनीति बनाकर कर रहे काम : सीएम

- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन, मेट्रो विस्तार व स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से बदलेगी दिल्ली-एनसीआर की हवा अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मेें प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लंबी है, इसलिए सभी निकाय रणनीति बनाकर कार्य कर रहे हैं। वायु प्रदूषण की चुनौती से निर्णायक रूप से निपटने के लिए व्यापक व समयबद्ध योजना पर कार्य चल रहा है। कहा कि सार्वजनिक परिवहन, ई-वाहन, मेट्रो विस्तार और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से दिल्ली-एनसीआर की हवा बदलेगी। सीएम ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में वायु प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए बनाए गए ब्लू प्रिंट के हिसाब से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चार वर्षों की अवधि में वायु प्रदूषण के स्तर में पर्याप्त कमी लाने के लिए योजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन को प्रदूषण नियंत्रण की रीढ़ बनाया गया है। दिल्ली में 2029 तक बसों की संख्या 14,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के लिए विशेष बसें शामिल होंगी। साथ ही दिल्ली मेट्रो के फेज-4 और आगामी चरणों के विस्तार से यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि की उम्मीद है। एनसीआर में आरआरटीएस नेटवर्क के विस्तार से निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी। इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 के तहत दोपहिया और व्यावसायिक वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है। चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग ढांचे का तेजी से विस्तार किया जाएगा। ट्रैफिक जाम से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 62 भीड़भाड़ वाले स्थानों की पहचान कर सुधार कार्य शुरू कर दिए गए हैं।औद्योगिक प्रदूषण पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क की धूल को नियंत्रित करने के लिए मशीनीकृत सफाई, वाटर स्प्रिंकलर और एंटी-डस्ट मशीनों की बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। साथ ही लैंडफिल साइटों से पुराने कचरे को तय समयसीमा में हटाने और औद्योगिक प्रदूषण पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई है। हरियाली बढ़ाने के लिए अगले चार वर्षों में 35 लाख पौधे लगाए जाएंगे और दिल्ली रिज क्षेत्र का पुनरुद्धार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लंबी, रणनीति बनाकर कर रहे काम : सीएम #FightAgainstPollutionIsLong #WorkingOnStrategy:CM #SubahSamachar