FIFA World Cup: खिलाड़ियों का सबसे पसंदीदा भोजन था बीफ और सलाद, अमिताभ और शाहरुख की लोकप्रियता भी नजर आई

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हुआ, जिसमें राजस्थान में जयपुर के अभिजीत सिंह बतौर फूड इंस्पेक्टर की भूमिका में नियुक्त किए गए थे। अभिजीत राजस्थान की राजधानी जयपुर के निवासी हैं, जिनको Veritas कतर ग्रुप की ओर से फीफा वर्ल्ड कप में फूड इंस्पेक्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। बता दें कि अभिजीत 6 नवंबर को जयपुर से रवाना होकर उसी शाम दोहा-कतर पहुंचे थे। जहां पर उनका काम शुरू होना था। अभिजीत ने फीफा के लिए की गई तैयारियों, माहौल और खानपान के विषय में बताया कि बस स्टैंड से लेकर मेट्रो स्टेशन तक पूरा देश फीफा के रंग में रंगा हुआ था। हर देश के समर्थक अपनी टीम के लिए जगह-जगह गाना गाते और समर्थन में नारे लगाते नजर आए थे। अभिजीत ने दी ये खास जानकारी अभिजीत सिंह के मुताबिक, फीफा वर्ल्ड कप के लिए कई सारी फूड प्रोडेक्शन साइट बनाई गई थी। एक साइट पर ड्यूटी के दौरान अभिजीत सिंह ने बताया कि 30 से अधिक शेफ स्टेडियम के लिए खाना तैयार करते थे। जो लगभग एक लाख 50 हजार मील्स रोजाना बनाई जाती थी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा प्रचलित और पसंदीदा खाना बीफ, सलाद और मैक्सीकैन सलाद था। कोर्स में थाई खाना, चावल, चिकन और वेज करी थी, जिसको अधिकारियों से लेकर खिलाड़ी तक बेहद पसंद करते थे। मीठे में कप केक और पुडींग सबसे पसंदीदा खाने का आइटम था। अभिजीत सिंह ने बताया कि कुछ मिस्र के दोस्त भी बने, जिनको हिंदी की शायरी और हिन्दी फिल्मों के गीत भी सुनाए और सिखाए। वहीं, फीफा वर्ल्ड कप में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के चर्चे खूब हुए। भारत के होने के कारण स्थानीय लोग और बाहर से आए लोग हिन्दुस्तान की खासी चर्चा करते थे, जिसमें अधिकतर लोग अमिताभ बच्चन को जानते थे और उनके विषय में खूब चर्चा करते थे। वहीं शाहरुख खान की लोकप्रियता भी स्थानीय लोगों में नजर आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FIFA World Cup: खिलाड़ियों का सबसे पसंदीदा भोजन था बीफ और सलाद, अमिताभ और शाहरुख की लोकप्रियता भी नजर आई #CityStates #Jaipur #Rajasthan #फीफावर्ल्डकप2022 #FifaWorldCupQatar2022 #FifaNews #FifaWorldCupNews #फूडइंस्पेक्टर #अभिजीतसिंह #कतर #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #FoodInspector #AbhijeetSingh #Qatar #RajasthanNews #JaipurNews #SubahSamachar