Noida News: चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
दादरी। रेलवे रोड पर कटहेरा मोड़ के समीप पुलिस ने जांच के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह के समय पुलिस रेलवे रोड के कटहेरा मोड़ पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान बुलंदशहर के नहर पुर गांव निवासी अशोक व मनोज बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा की तरफ से आ रहे थे। पास आते ही पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो चाकू मिल गए। जब बाइक के कागजात मांगे तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। गहन पूछताछ में बताया कि यह बाइक चोरी की गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद की है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:10 IST
Noida News: चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद #Fdgsfdg #SubahSamachar
