Noida News: हार्डवेयर दुकान में लगी आग, पांच गाड़ियों ने काबू पाया
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौड़ सिटी गोल चक्कर स्थित टीन से बनी एक हार्डवेयर की दुकान में रविवार करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। तेज लपटों के कारण आग कुछ ही मिनटों में पास स्थित कबाड़े की दुकान तक फैल गई। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारण उठा धुंआ दूर तक देखा गया। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच फायर टेंडरों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार दुकान में रखे ज्वलनशील सामान के चलते आग तेजी से भड़की, लेकिन समय रहते जानकारी मिलने से बड़ा हादसा टल गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। आग के कारणों की जांच हो रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:34 IST
Noida News: हार्डवेयर दुकान में लगी आग, पांच गाड़ियों ने काबू पाया #Fsdgfsd #SubahSamachar
