Noida News: अखलाक मॉब लिचिंग केस के स्थानांतरण याचिका पर फैसला आज

(अदालत से)-जिला न्यायाधीश तय करेंगे एफटीसी में चलेगा मुकदमा या बदलेगी अदालत-आरोपियों की ओर से दायर की गई स्थानांतरण याचिका पर होगा फैसलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। अखलाक मॉब लिंचिंग मामले में स्थानांतरण याचिका (टीए) पर गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायाधीश आज सुनवाई करेंगे। सुनवाई के बाद यह तय किया जाएगा कि मामला अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी) में चलेगा या किसी अन्य अदालत में ।आरोपियों के वकील ने 8 जनवरी को एफटीसी से किसी अन्य अदालत में मामले के स्थानांतरण के लिए याचिका दायर की थी। स्थानांतरण याचिका छह आरोपियों विनय, शिवम, सौरभ, संदीप, गौरव और हरिओम की ओर से दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्हें झूठे तरीके से फंसाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने का निर्देश दिया। मगर एफटीसी अदालत ने सुनवाई के बाद धारा-321 सीआरपीसी के तहत मामला वापस लेने के आवेदन को खारिज कर दिया। आरोपी के वकील को सुने बिना एफटीसी ने केवल एक पक्ष (पीड़ित) की बात सुनकर आवेदन खारिज कर दिया था। इससे आरोपियों को न्याय मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। इसलिए मामले को एडीजे एफटीसी-1 से किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करना आवश्यक है। वहीं अखलाक के परिवार के अधिवक्ता यूसुफ सैफी ने बताया कि अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fgds



Noida News: अखलाक मॉब लिचिंग केस के स्थानांतरण याचिका पर फैसला आज #Fgds #SubahSamachar