दिवाली पर रोडवेज की तैयारी: दिल्ली, लखनऊ और जयपुर के लिए हर आधे घंटे पर बस; इन रूटों पर भी रहेगी राहत

त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम लंबी दूरी के मार्गों पर 100 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। स्थानीय मार्गों पर बसों के फेरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। दावा किया गया है कि सभी मार्गों पर हर आधा घंटे में बस मिलेगी। इसके लिए कर्मचारियों की संख्या और पूछताछ काउंटर भी बढ़ाए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 18 अक्तूबर से 5 दिवसीय उत्सव की शुरुआत होगी। रोडवेज के बेड़े में इस समय करीब 747 बसें हैं। यात्रियों की भीड़ के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली मार्ग पर करीब 116 बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें कुछ बसें मथुरा-फरीदाबाद होते हुए जाएंगी और अन्य बसों को नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए संचालित किया जाएगा। इससे रामबाग, खंदौली और कुबेरपुर से यात्रियों को बसें मिलेंगी। ये भी पढ़ें -'नन्हीं जान ने कितना संघर्ष किया होगा':बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, फिर बेरहमी से कत्ल; फांसी की सजा सुनाते हुए कोर्ट ने लिखीं ये पंक्तियां एनसीआर रूट पर शनिवार को दबाव शनिवार को अवकाश होने के कारण दिल्ली एनसीआर से लोग अपने घरों के लिए निकलेंगे। ऐसे में आगरा और लखनऊ जाने वाले लोगों की संख्या अधिक होगी। आगरा से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए लखनऊ जाने के लिए करीब 80 बसें चलेंगी। वहीं ईदगाह बस स्टेशन से जयपुर मार्ग के लिए 50 अतिरिक्त बसों को लगाया जाएगा। इसमें एसी व नॉन एसी बसें सम्मिलित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली पर रोडवेज की तैयारी: दिल्ली, लखनऊ और जयपुर के लिए हर आधे घंटे पर बस; इन रूटों पर भी रहेगी राहत #CityStates #Agra #UttarPradesh #FestivalBusService #AgraLucknowBuses #DelhiJaipurRoute #ExtraBuses #Every30MinutesBus #PassengerConvenience #UpsrtcFestivalRush #AdditionalFleet #त्योहारबससेवा #रोडवेजअतिरिक्तबसें #SubahSamachar