त्योहार: नो अतिक्रमण- नो जाम की थीम पर काम करेगी पुलिस, ये इलाके बनेंगे नो-एंट्री जोन; ये है ट्रैफिक प्लान

Varanasi News: धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ में यातायात दबाव और सुरक्षा चुनौतियों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस तैयारियों में जुट गई है। सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा ने कज्जाकपुरा, राजघाट, वसंता कॉलेज मोड़, नमो घाट से लेकर सुजाबाद तक के मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण, ठेला-खोमचा, अव्यवस्थित पार्किंग और दुकानदारों के सामानों पर नाराजगी जताई। एसीपी और थाना प्रभारी को कार्रवाई को कहा। कहा कि नो अतिक्रमण–नो जाम की थीम पर काम करना है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण-मुक्त सड़क होनी चाहिए। नगर निगम, पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर नियमित अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए। आपातकालीन सेवाओं एंबुलेंस, अग्निशमन और अस्पताल मार्गों को हर स्थिति में खुला रखा जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




त्योहार: नो अतिक्रमण- नो जाम की थीम पर काम करेगी पुलिस, ये इलाके बनेंगे नो-एंट्री जोन; ये है ट्रैफिक प्लान #CityStates #Varanasi #Dhanteras2025 #Diwali2025 #GovardhanPuja2025 #VaranasiNews #SubahSamachar