Feroz Khan: बॉलीवुड का सबसे स्टाइलिश खान , अपनी शर्तों पर किया काम; निर्देशन में छोड़ी एक अलग छाप
बॉलीवुड में अगर खान शब्द का जिक्र होता है तो जेहन में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान का ही ख्याल आता है। मगर आप शायद नहीं जानते कि इन तीनों खानों के इंडस्ट्री में आने से पहले भी बॉलीवुड में एक ऐसा खान हुआ है, जिसने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने निर्देशन से भी इंडस्ट्री पर लंबे वक्त तक राज किया है। उस खान की एक्टिंग से लेकर स्टाइल तक काफी मशहूर थी और उस समय के युवा उसकी एक-एक स्टाइल को कॉपी करते थे। ये खान कोई और नहीं बल्कि अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फिरोज खान थे। फिरोज खान अपने अभिनय और निर्देशन के साथ-साथ अपने लुक्स, स्टाइल और अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते थे। उनकी रॉयल लिविंग स्टाइल और उनकी खूबसूरती के चलते उन्हें बॉलीवुड में काउ ब्वॉय के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने बतौर अभिनेता और बतौर निर्देशक बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दीं। 2007 में आई अपनी आखिरी फिल्म वेलकम में भी फिरोज खान एक अलग और स्टाइलिश अंदाज में नजर आए थे। फिरोज खान की निर्देशित फिल्मों में हॉलीवुड की एक झलक देखने को मिलती है। कुर्बानी, दयावान, धर्मात्मा और मेला जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिरोज खान 27 अप्रैल 2009 को कैंसर से जूझते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए। आज उनकी 16वींं पुण्यतिथि के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 26, 2025, 00:16 IST
Feroz Khan: बॉलीवुड का सबसे स्टाइलिश खान , अपनी शर्तों पर किया काम; निर्देशन में छोड़ी एक अलग छाप #Bollywood #Entertainment #National #FirozKhan #FirozKhanDeathAnniversary #BollywoodActorFirozKhan #Qurbani #Dharmatma #Dayavan #SubahSamachar