UP: लिफ्ट से छत पर पहुंचीं... ऑफिस में रहती थीं गुमसुम; महिला स्टेनो के छठवीं मंजिल से कूदकर जान देने की कहानी

कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात स्टेनो घाटमपुर निवासी नेहा (25) ने शनिवार दोपहर कचहरी की छठवीं मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी। उनकी पांच माह पहले ही तैनाती हुई थी। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। सीपी रघुवीर लाल, एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के कूदने से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: लिफ्ट से छत पर पहुंचीं... ऑफिस में रहती थीं गुमसुम; महिला स्टेनो के छठवीं मंजिल से कूदकर जान देने की कहानी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurSuicide #SuicideInKanpur #SubahSamachar