Noida News: उद्योग विहार सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के खाना खिलाने पर रोक

केवल गेट नंबर-2 पर निर्धारित स्थान पर खिला सकेंगे खानाआरडब्ल्यूए ने निवासियों के साथ हुई बैठक में लिया निर्णयमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-82 स्थित उद्योग विहार सोसाइटी में लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने पर अब रोक होगी। गेट नंबर-2 के पास बने निर्धारित स्थान पर ही लोग कुत्तों को खाना खिला सकेंगे। मंगलवार को आरडब्ल्यूए और निवासियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सोमवार को दो बच्चों को लावारिस कुत्तों ने दौड़ाया था। निवासियों ने किसी तरह बच्चों को बचाया। आए दिन हो रही घटनाओं के बाद बैठक कर आरडब्ल्यूए और निवासियों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।उद्योग विहार में आए दिन लावारिस कुत्ते लोगों पर हमलावार हो रहे हैं। शनिवार को एक डिलीवरी युवक को कुत्ते ने काट लिया। सोमवार को दो बच्चों को दौड़ाया। बढ़ती घटनाओं पर निवासियों ने चिंता व्यक्त की। बैठक में बच्चों की सुरक्षा और कुत्तों की देखभाल से संबंधित चर्चा की गई। सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर निर्धारित स्थान के अलावा कुत्तों को दूसरी जगह पर खाना खिलाने पर रोक होगी। लावारिस और पालतू कुत्तों से संबंधित नियम नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे। सोसाइटी के बाहर कुत्तों के लिए एक शेल्टर बनाया जाएगा। इसमें आक्रामक कुत्तों को रखने और खाने-पीने का इंतजाम होगा। पालतू कुत्तों का पंजीकरण और टीकाकरण कराया जाएगा। पालतू कुत्ता अगर सोसाइटी में गंदगी करता है मालिक पर एक से दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मयंक चौहान ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा और जानवरों की देखभाल प्राथमिकता है। बैठक में लिए गए निर्णय सभी की सहमति से हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: उद्योग विहार सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के खाना खिलाने पर रोक #FeedingOfStrayDogsIsProhibitedInUdyogViharSociety #SubahSamachar