सभी आरसी को 15 दिन के अंदर ऑनलाइन कराएं फीड: मंडलायुक्त

आजमगढ़। विविध देयों की आरसी वसूली से संबंधित अधिकारी 15 दिन के अंदर अपने विभाग की आरसी को 15 दिन के अंदर ऑनलाइन फीड करें। आगामी बैठक में ऑनलाइन और ऑफलाइन आरसी में अंतर नहीं मिलना चाहिए। उक्त निर्देश मंडलायुक्त मनीष चौहान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी आरसी जो तीन साल से अधिक पुरानी है तथा उसमें कोई वसूली नहीं हुई अथवा उसमें वसूली किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है तो उसका तत्काल मिलान कर उसे वापस लें। तीन वर्ष से अधिक पुरानी आरसी जिसमें वसूली नहीं की गयी है, उससे कम अवधि की आरसी तथा वसूली आदि का पूर्ण विवरण लेकर विभाग के मंडलीय अधिकारी आगामी बैठक में आएं। उन्होंने तीनों जनपद के एडीएम से कहा कि इस संबंध में एलडीएम को भी अवगत करा दिया जाय। ग्राम समाज की भूमि आवंटन की समीक्षा के दौरान कहा कि कृषि भूमि, आवास स्थल, मत्स्य पालन, एवं कुम्हारी कला के लिए भूमि का आवंटन लक्ष्य के सापेक्ष नहीं है। अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों में आवंटन करें। कर करेत्तर वसूली की विभागवार समीक्षा के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य को निर्देश दिया कि आजमगढ़ एवं बलिया में वाणिज्य कर की वसूली बढ़ाई जाय। इसी प्रकार आबकारी वसूली में माह के लक्ष्य के सापेक्ष आजमगढ़ मेें 75.24 प्रतिशत, मऊ में 79.13 प्रतिशित एवं बलिया में 75.96 प्रतिशत वसूली पाये जाने पर उन्होंने आगामी बैठक तक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश उपायुक्त आबकारी को दिया। विभागीय कार्यवाही के निस्तारण की समीक्षा में पाया कि आजमगढ़ में दो विभागीय कार्यवाही छह माह से अधिक पुरानी है तथा बलिया में दो वर्ष से अधिक समय से दो विभागीय कार्यवाही लंबित है, जबकि बलिया में तीन मामले ऐसे हैं जिसमें आपराधिक केस चल रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मामलों के निस्तारण में तत्परता लाई जाये, किसी भी दशा में विभागीय कार्यवाही छह माह से अधिक समय तक लंबित नहीं रहनी चाहिए। उच्च न्यायालय में आजमगढ़ से संबंधित 287, मऊ की 95 तथा बलिया से 47 लम्बित रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल कराया जाना अवशेष है। उन्होंने तीनों एडीएम को निर्देशित किया कि इस ओर विशेष ध्यान देकर शीघ्र सभी रिट याचिकाओं में प्रति शपथ पत्र दाखिल करें। इस मौके पर तीनों जनपदों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सभी आरसी को 15 दिन के अंदर ऑनलाइन कराएं फीड: मंडलायुक्त #AzamgarhNews #FeedAllRCsOnlineWithin15Days:DivisionalCommissioner #SubahSamachar