UP: पति रोज करता है पिटाई...तंग आकर महिला ने लगा दी यमुना में छलांग, मंदिर के पुजारी ने बचाई जान

बटेश्वर के रानी घाट पर बुधवार की दोपहर राजाराम पुरा की मंजू देवी ने घरेलू कलह से परेशान होकर जान देने के लिए यमुना नदी में छलांग लगा दी। घाट पर मचे शोर पर गौरीशंकर मंदिर के पुजारी सतेंद्र गोस्वामी नदी के पानी में हिचकोले खा रही महिला को बचाने के लिए यमुना में कूद गए। उन्होंने मंजू देवी को पकड़ा, तभी नाविक छोटू और करन मोटर बोट लेकर पहुंच गए। तीनों ने मंजू देवी को यमुना नदी से मोटर बोट में खींच लिया और बाहर निकाल ले आए। मंदिर प्रबंधक अजय भदौरिया की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि पति थान सिंह आए दिन उनकी पिटाई करते रहते हैं। इससे वह परेशान हो चुकी हैं। इसीलिए जान देने के लिए यमुना में कूद गई थीं। पुलिस ने परिजन को बुलाया। ससुरालवालों को फटकार लगाई। मंजू देवी को भी समझाकर उनके साथ घर भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पति रोज करता है पिटाई...तंग आकर महिला ने लगा दी यमुना में छलांग, मंदिर के पुजारी ने बचाई जान #CityStates #Agra #AmarUjala #Bah #Yamuna #Boatman #BateshwarIncident #RaniGhatWoman #YamunaSuicideAttempt #PriestSavedLife #DomesticViolenceCase #SubahSamachar