Federal Reserve: साल के अंत तक बदल सकता है फेड का नेतृत्व, जेरोम पॉवेल की कुर्सी पर पांच दावेदार
अमेरिका में अगले साल फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की जगह कौन लेगा, इसे लेकर ट्रंप प्रशासन ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने पांच संभावित उम्मीदवारों के नामों की पुष्टि की है। ये भी पढ़ें:Amazon Layoff:अमेजन में छंटनी की तैयारी, 30,000 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट; आज से शुरू हो सकती है कार्रवाई साल के अंत नए अध्यक्ष की उम्मीद एशिया यात्रा के दौरान एयर फोर्स वन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीडिया से बातचीत में बेसेंट ने कहा कि वे आने वाले हफ्तों में दूसरे दौर की इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी करेंगे और थैंक्सगिविंग के ठीक बाद ट्रंप के सामने अच्छी सूची पेश करेंगे। ट्रंप साल के अंत तक नए अध्यक्ष पर फैसला करने की उम्मीद जता चुके हैं। यह नाम फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष के दौड़ में शामिल हैं फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर और मिशेल बोमन पूर्व फेड के गवर्नर केविन वार्श व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ब्लैकरॉक के वरिष्ठ मैनेजिंग डायरेक्टर रिक रीडर बड़ी नीतिगत दिशा बदलने के संकेत बेसेंट खुद फेड की नीतियों और 2008-09 की वित्तीय मंदी से लेकर महामारी के दौर तक उठाए गए कदमों के प्रखर आलोचक रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नया नेतृत्व आने पर फेड की मौद्रिक नीतियों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ट्रंप करते आ रहे हैं पॉवेल के फैसलों की आलोचना इस बीच, ट्रंप ने सोमवार को पॉवेल पर किए गए अपने पुराने हमलों को दोहराया और आरोप लगाया कि ब्याज दरों में कटौती करने में उन्होंने देरी की। पॉवेल का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे पास इस समय एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिल्कुल भी समझदार नहीं है। उन्हें बहुत पहले ही ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए थी। उम्मीद है कि फेड बुधवार को इस साल दूसरी बार अपनी मुख्य ब्याज दरों में कटौती करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति इस साल के अंत तक फेडरल रिजर्व के नए चेयर का नाम तय करना चाहते हैं। यह जल्दबाजी फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल की स्थिति से जुड़ी उन पेचीदगियों को भी दर्शाती है, जो व्हाइट हाउस के लिए चुनौती हो सकती हैं। पॉवेल का कार्यकाल अगले साल मई में समाप्त हो रहा पॉवेल का चेयरमैन कार्यकाल अगले साल मई में खत्म हो रहा है। हालांकि, वे जनवरी 2028 तक फेड के सात गवर्नरों में से एक के रूप में बोर्ड में बने रह सकते हैं। ऐसा होना दुर्लभ है, लेकिन इससे पहले भी मिसालें मौजूद हैं। अगर पॉवेल बोर्ड में रहते हैं, तो ट्रंप को कई वर्षों तक नए गवर्नर की नियुक्ति का मौका नहीं मिलेगा यानी नीति नियंत्रण के लिए कम गुंजाइश। ट्रंप अपने पसंदीदा उम्मीदवार को नामित कर सकते हैं फिर भी ट्रंप के पास एक वैकल्पिक रास्ता मौजूद है। फेड के मौजूदा गवर्नर स्टीफन मिरान, जिन्हें ट्रंप ने 16 सितंबर को नियुक्त किया था, उनकी अवधि 31 जनवरी 2026 तक है। ट्रंप पॉवेल को रिप्लेस करने के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को इसी सीट पर नामित कर सकते हैं और मई में पॉवेल के पद छोड़ने पर उसी व्यक्ति को फेड चेयर बनाया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 10:49 IST
Federal Reserve: साल के अंत तक बदल सकता है फेड का नेतृत्व, जेरोम पॉवेल की कुर्सी पर पांच दावेदार #BusinessDiary #National #FederalReserve #JeromePowell #DonaldTrump #ScottBessent #ChairmanFederalReserve #RepoRate #America #SubahSamachar
