UP: पुलिस की धमकी से भयभीत किसान ने फंदे पर लटकर दी जान, एसएसआई पर धमकी भरी कॉल करने का है आरोप

पुलिस की धमकी भरी कॉल से भयभीत होकर एक किसान ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव खैलिया पट्टी में किसान छोटेलाल (50) का परिवार रहता है। छोटेलाल के पुत्र धर्मपाल के मुताबिक पिता छोटेलाल मंगलवार को केला देवी थाना क्षेत्र के गांव निबोरा में अपनी ससुराल गए थे। वहां किसी बात पर कुछ लोगों में विवाद हो गया था, मारपीट हुई थी। इसके बाद पिता ससुराल से अपने गांव आ गए थे, धर्मपाल ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे मोबाइल पर कॉल आई। खुद को केला देवी थाने से एसएसआई बताते हुए कहा कि एक घंटे में पिता छोटेलाल को थाने पर भेज दो। कॉलर ने कहा कि जान बचानी है तो चुपचाप थाने पर आए जाएं। नहीं तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देंगे। इसके बाद धर्मपाल ने यह बात खेत में काम कर रहे पिता को बताई। कुछ देर बाद छोटेलाल ने धान के खेत में बकायन के पेड़ से लटककर जान दे दी। मौत की सूचना से परिजनों में शोक है। धर्मपाल के पास थाने से आई कॉल की रिकार्डिंग भी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी शीला देवी, दो बेटे धर्मपाल और सोनू तथा दो विवाहित छोड़ी हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पुलिस की धमकी से भयभीत किसान ने फंदे पर लटकर दी जान, एसएसआई पर धमकी भरी कॉल करने का है आरोप #CityStates #Amroha #UpPolice #CrimeNews #SubahSamachar