Noida News: रंजिशन गोली चलाने का आरोप, पुलिस से की शिकायत

दनकौर। जगनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह गांव के ही दो सगे भाइयों पर रंजिशन गोली चलाने का आरोप लगाया है। गांव निवासी मनवीर ने शिकायत में कहा है कि उसका गांव में प्लॉट है। सुबह वह अपने प्लॉट की साफ सफाई करा था। उसी वक्त गांव के ही दो सगे भाई प्लॉट पर आ गए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दाैरान आरोपियों ने फायरिंग भी की, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण गोली पीड़ित तक नहीं पहुंच सकी। आरोपियों का घर पीड़ित के प्लॉट के सामने ही है। आरोप है कि दोनों ने रंजिशन उसपर हमला किया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि गोली चलाने की बात गलत है। शिकायत लेकर जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sfdg



Noida News: रंजिशन गोली चलाने का आरोप, पुलिस से की शिकायत #Sfdg #SubahSamachar