पाकिस्तानी जासूसी व टेरर फंडिंग मामला : पंजाब से हुई आठवीं गिरफ्तारी

संवाद न्यूज एजेंसीतावड़ू। मेवात क्षेत्र में बहुचर्चित पाकिस्तानी जासूसी व टेरर फंडिंग से जुड़े चर्चित मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आठवीं गिरफ्तारी की है।यह गिरफ्तारी पंजाब के संगरूर जिले से हुई है। संदीप उर्फ सन्नी (22) पुत्र परमजीत निवासी हकीमपुरा थाना संतोड़ जिला संगरुर के रूप में हुई है। एसआईटी के एक अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। लंबी पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे नूंह अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि इस मामले के मुख्य आरोपी और पहले गिरफ्तार युवा वकील रिजवान खरखड़ी निवासी का करीबी सहयोगी था, जो हवाला और टेरर फंडिंग के लेन-देन में सक्रिय था। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक कुल आठ गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें छह आरोपी पंजाब के हैं, जबकि दो मेवात के वकील हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sfgd



पाकिस्तानी जासूसी व टेरर फंडिंग मामला : पंजाब से हुई आठवीं गिरफ्तारी #Sfgd #SubahSamachar