Noida News: मानक के विपरीत 13 हेलमेट जब्त, चल रही थी खरीद फरोख्त
नोएडा। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के नोएडा शाखा कार्यालय की ओर से बुधवार को एक खोज एवं जब्ती अभियान चलाया गया। यह अभियान सेक्टर 6 स्थित एम/एस रैपिडो नामक प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई। जहां कार्रवाई के दौरान पाया गया कि प्रतिष्ठान टू-व्हीलर राइडर के लिए प्रोएक्टिव हेलमेट पर समाप्त/नकली आईएसआई चिह्न लगाकर बीआईएस अधिनियम, 2016 (बीआईएस एक्ट, 2016) का उल्लंघन करते हुए भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था। इसके बाद मौके से कुल 13 हेलमेट्स जब्त किए गए, जो भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। जिनपर जब्ती की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शाखा प्रमुख विक्रांत के निर्देशन पर की गई। वहीं अभियान में बीआईएस नोएडा शाखा के उपनिदेशक हर्षित कुमार जैन, अफसर इमाम, एसएसए आकाश कुमार यादव, कुमार मयंक, एसएसए और एमटीएस दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:23 IST
Noida News: मानक के विपरीत 13 हेलमेट जब्त, चल रही थी खरीद फरोख्त #Sfgsfd #SubahSamachar