Gurugram News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप
तावड़ू। सदर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी खोरी कलां में एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। बेबी देवी निवासी अशोक विहार रंगाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 21 दिसंबर की सुबह करीब 8:30 बजे रोज की तरह भिवाड़ी स्थित कंपनी में काम करने गई थीं। शाम करीब 7 बजे जब वह घर लौटीं तो उनकी बेटी नंदनी घर पर मौजूद नहीं थी। अपने स्तर पर पूछताछ में पता चला कि बेटी को पवन कुमार निवासी ग्राम तिनेरी थाना मसौढी, जिला पटना बिहार जो वर्तमान में अशोक विहार रंगाला में किरायेदार है,बहला फुसलाकर ले गया है। पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:57 IST
Gurugram News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप #Sfgd #SubahSamachar
