Noida News: 89 हजार की घड़ी होटल में मंगाकर हुआ फरार
नोएडा। एक शख्स ने 89 हजार रुपये की घड़ी बुक कराई और होटल पर मंगाकर घड़ी लेकर भाग गया। इसके बाद शो रूम संचालक ने कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली संगम विहार के रहने वाले अभिलाष सिंह नोएडा सेक्टर 18 में घड़ियों का शोरूम चलाते हैं। उनके शोरूम पर सिद्धार्थ कपूर प्रबंधक हैं। 9 अक्टूबर को एक व्यक्ति घड़ी खरीदने के लिए आया था। 89 हजार रुपये की घड़ी पसंद आने के बाद बुक करा दी। आरोपी सेक्टर 135 स्थित होटल लेमन ट्री पर डिलीवर करने और वहीं से पेमेंट उठाने की बात की थी। वहां पर स्टाफ घड़ी और बिल लेकर पहुंचा तो होटल के पास ही कथित लाला राम का व्यक्ति मिला, वह घड़ी और बिल लेकर भाग गया। कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:09 IST
Noida News: 89 हजार की घड़ी होटल में मंगाकर हुआ फरार #Sdgf #SubahSamachar
