Noida News: बिजली टीम पर हमला करने के मामले दो नामजद समेत 12 पर केस
दनकौर। कोतवाली पुलिस ने कनारसी गांव में करीब 6 दिन पहले नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की टीम पर हमला करने के मामले में दो नामजद समेत 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंपनी के उपप्रबंधक ने मामला दर्ज कराया है। विभाग के उपप्रबंधक राजीव चतुर्वेदी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 2 जनवरी को वो अपनी टीम के साथ कनारसी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। जब वोह एक मोहल्ले में चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान गांव निवासी अशोक और जनित ने करीब 10 अन्य अज्ञात ग्रामीणों के साथ उनकी टीम पर पथराव कर दिया था। हालांकि बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने करीब 6 दिन बाद अशोक और जनित समेत 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:40 IST
Noida News: बिजली टीम पर हमला करने के मामले दो नामजद समेत 12 पर केस #Gf #SubahSamachar
