Noida News: दोस्त से मिलने गए युवक को लुधियाना में बनाया बंधक

-परिवार ने बंधक बनाने की दी शिकायत, परिवार का आरोप पुलिस ने लुधियाना का मामला बताकर टरकायासंवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। कस्बा निवासी एक युवक कई दिन पहले अपने दोस्त से मिलने लुधियाना गया था। आरोप है कि वहां कुछ आरोपियों ने उसका अपहरण कर बंधक बना लिया। युवक के परिवार को आरोपियों ने फोन करके मामले की जानकारी भी दी है। परिजन ने दनकौर कोतवाली में शुक्रवार को मामले की शिकायत की है।कस्बे के तुलसी नगर निवासी सुरेश चंद शर्मा का कहना है कि 27 अक्टूबर को उनका बेटा संजय पंजाब के लुधियाना में रहने वाले निवासी अपने दोस्त गौरव से मिलने नौकरी के सिलसिले में गया था। जहां कुछ आरोपियों ने दोस्त के कमरे पर ही उसका अपहरण कर बंधक बना लिया। साथ ही उन्हें कॉल करके संजय को अपहरण कर उसको बंधक बनाने की बात कही है। आरोपियों का कहना ही जब तक उसका दोस्त गौरव उनके पास नहीं आएगा, तब तक वह संजय को नहीं छोड़ेंगे। यदि 2 दिन के अंदर गौरव नहीं आया तो वह संजय के साथ अनहोनी कर सकते हैं। आरोपियों ने फोन पर संजय की परिजनों से बात भी कराई है। जिसके चलते परिवार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की हैं। वहीं, पुलिस ने मामला लुधियाना का बताते हुए उनको वहां से भेज दिया है। जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं। बेटे के साथ अनहोनी की भी आंशका व्यक्त की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि है मामला लुधियाना का है। इसलिए वहां की पुलिस इसमें कार्रवाई करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sdgf



Noida News: दोस्त से मिलने गए युवक को लुधियाना में बनाया बंधक #Sdgf #SubahSamachar