FDA New COVID-19 Vaccine: अमेरिका में नए टीकों को सशर्त मंजूरी, बच्चों-वयस्कों के लिए सीमित इस्तेमाल की अनुमति

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अमेरिका में चल रही चर्चाओं के बीचअमेरिका में इसके लिए नएनियम लागू कर दिए गए हैं। अमेरिकी दवा नियामक संस्था (एफडीए) ने बुधवार को फाइजर, मॉडर्ना और नोवावैक्स की नई कोविड वैक्सीन को मंजूरी तो दी, लेकिन इसके इस्तेमाल को सीमित कर दिया है। अब ये टीके सिर्फ बुजुर्गों और उच्च जोखिम वाले मरीजों को ही लगाए जाएंगे, जैसे जिन्हें अस्थमा, मोटापा या अन्य गंभीर बीमारियांहैं। साथ ही एफडीएने पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिएफाइजर की वैक्सीन की आपातकालीन मंजूरी को भी रद्द कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यह वैक्सीन छोटे बच्चों को नहीं दी जा सकेगी। हालांकि, मॉडर्ना की वैक्सीन छह महीने से अधिक उम्र के बच्चों के लिए अब भी उपलब्ध है, लेकिन केवल उन्हें ही दी जाएगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। नए नियम के तहत आसानी से नहीं मिलेगा वैक्सीन नए नियमों के बाद अब स्वस्थ वयस्क और बच्चे, जो टीका लगवाना चाहते हैं, उन्हें टीका आसानी से नहीं मिलेगा। इस नियम के तहतअगर किसी को भी वैक्सीन चाहिए तोउन्हें पहले यह साबित करना होगा कि वे किसी गंभीर स्वास्थ्य खतरे का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा, अगर उनके पास इंश्योरेंस नहीं है या वैक्सीन उनके प्लान में शामिल नहीं है, तो उन्हें टीके के लिए लगभग 13000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। ये भी पढ़ें:-'गाजा में अकाल मानव निर्मित संकट': UNSC सदस्यों ने इस्राइल को बताया गलत, बिना शर्त स्थायी युद्धविराम का आह्वान सीडीसीकी नई समिति पर सवाल गौरतलब है कि अमेरिका के स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफकैनेडी जूनियर ने हाल ही में सीडीसीकी सलाहकार समिति को भंग कर नई टीम बनाई है, जिसमें कई ऐसे विशेषज्ञ शामिल हैं जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठा चुके हैं। यह समिति सितंबर में बैठक करेगी, लेकिन तारीख और एजेंडा अभी तय नहीं है। ऐसे मेंअमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स जैसी संस्थाएं इन नए नियमों का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि यह निर्णय बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है, खासकर तब जब कुछ माता-पिता अपने बच्चों को टीका लगवाना चाहते हैं। ये भी पढ़ें:-Julius Malema: दक्षिण अफ्रीकी नेता जूलियस मालेमा नस्लभेदी-अभद्र भाषा के लिए दोषी करार, ट्रंप ने की थी आलोचना नए वेरिएंट के खिलाफ नए टीके नए नियम के तहतफाइजर, मॉडर्ना और नोवावैक्स के नए टीके LP.8.1 नामक वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, जो हाल के समय में काफी फैल चुका है। हालांकि, अब लोगों को टीका लगवाने के लिए सिर्फ इच्छा नहीं, बल्कि मेडिकल प्रमाण देने की जरूरत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FDA New COVID-19 Vaccine: अमेरिका में नए टीकों को सशर्त मंजूरी, बच्चों-वयस्कों के लिए सीमित इस्तेमाल की अनुमति #World #National #America #Covid19Vaccine #TrumpAdministration #Fda #Pfizer #Moderna #Novavax #NewVaccine #SubahSamachar